Stock market for beginners in Hindi Tutorial.
Stock market यह शब्द किसी के मुंह से सुनना थोड़ा अजीब लगेगा, लोग शेयर बाजार के नाम पर इतनी बात क्यों करते हैं? पर आज इस आर्टिकल में Stock market में यह घबरात दूर कर दूंगा। शेयर बाजार क्या है शेयर बाजार कैसा है शेयर बाजार में किसे निवेश करना चाहिए शेयर बाजार कैसे काम करता है?
चलो शुरू करते हैं - Stock market for beginners in Hindi Tutorial
Stock market को शुरू से अंत तक जानने के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा तभी आप शेयर बाजार के बारे में कुछ जान पाएंगे. अगर आप भी शेयर बाजार में प्रवेश लेना चाहते हैं या प्रवेश लेने की सोच रहे हैं तो यह सारी जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।
स्टॉक मार्केट में प्रवेश लेने के लिए यह सभी बातों का ध्यान रखना होगा।
- स्टॉक मार्किट क्या है
- स्टॉक मार्किट Work कैसे करता है?
- स्टॉक मार्केट में Investment करना सही है?
- स्टॉक मार्किट में Entrance के लिए क्या Process है?
- स्टॉक मार्किट में कितना return मिलता है?
- स्टॉक मार्किट में कौनसी कौनसी Companies होती है?
- स्टॉक मार्किट में किन Companies पर पैसे Invest करना चाहिए।
Stock Market क्या है?
जब कंपनी को Fund की जरूरत होती है, तो कंपनी उस Fund को जनता से Collect करती है, कंपनी उस Fund के बदले में Company अपने शेयर देती है। कंपनी शेयर का मतलब है कि आपने उस कंपनी में जितना Invest किया है.
जितना आपने इन्वेस्ट किया है उतने % आप कंपनी के मालिक बन गए हैं. इसलिए कंपनी शुरू में बाजार में लाखों शेयर लाती है।
जब बाजार में एक साथ लाखों शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं, तो वह स्टॉक बन जाता है, उस शेयर के स्टॉक को शेयर बाजार कहा जाता है. उसे शेयर मार्किट(Stock Market) कहते है.
इसी तरह शेयर बाजार में भी कुछ ऐसा ही है, अब बता दू की शेयर मार्किट की है क्या? : जब भी कोई व्यक्ति अपनी खुद की कंपनी शुरू करना चाहता है तो उसके पास निवेश(Investment) के लिए 3 विकल्प होते हैं.
पहला : सबसे पहले उन्हें अपने पैसे से कंपनी शुरू की.
दूसरा : वह किसी बड़े बिजनेसमैन की मदद ले सकता है और किसी बड़े बिजनेसमैन को निवेश के लिए कह सकता है।
तीसरा : वह जनता से पैसे लेकर अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकता है। जनता को निवेश के बदले कंपनी के शेयर मिलेंगे।
सरल भाषा में कहा जाए तो कंपनी शुरू करने के लिए FUND की requirement होती है। वह पैसा जो जनता से लेकर उस Fund की कमी को पूरा करने के लिए लिया जाता है। उस पैसे के बदले कंपनी अपने शेयर देती है.
कंपनी शेयर की गणना(Calculation) कैसे करती है?
उदाहरण : कंपनी शुरुआत में अपने शेयर की कीमत Company के Value से करती है. अगर कंपनी का Structure(Building) 3 करोड़ का है कंपनी की Stock Market Today Value भी ₹3 करोड़ होगी। . अगर कंपनी अपने शेयरों की शुरुआत ₹ 100 per share से करती है तो कंपनी को 30 हजार शेयरों से बाहर निकलना होगा।
100 Per share * 30,000 Total share = 3 Crore.
Stock market काम कैसे करता है?
Stock market में लाखों कंपनियां अपने शेयर बेचती और खरीदती हैं। आखिर कैसे काम करता है शेयर बाजार? Stock market today में कंपनियों की Growth इस बात पर Depend करती है कि कंपनी कितनी Growth कर रही है और वह कितना Maximum Profit कमाती है इस पर Share Return तय है.
अगर आप किसी कंपनी में 1,000 रुपये Invest करते है और उस कंपनी के Present Return value 15% है तो आपको भी 15% के हिसाब से मिलना स्टार्ट हो जाएगा.
इसके लिए आपको उदाहरण देकर समझता है, अगर आप से 75 साल पहले आप WIPRO company में 10,000 रुपये invest करते, वो 10,000 आज के समय में 70 करोड़ बन जाते.
उस समय अपना जन्म भी नहीं हुआ था. लेकिन उस समयWipro का स्टार्टअप था. उस समय से लेकर आज तक WIPRO company के शेयर की मौजूदा कीमत 470 Approx है. और WIPRO company का पीछे साल का भी देखा जाए तो Minimum 20% Return मिल रहा है.
तो अब कल्पना कीजिए कि 70 साल में आपको 10,000 रुपये का कितना रिटर्न मिलेगा.
Stock market Today में Investment करना सही है?
शेयर बाजार में निवेश करना सही है या नहीं? देखा जाए तो Stock market for beginners in Hindi Tutorial का सबसे मह्तवपूण प्रश्न है. अगर आप Student हो और आपके पास JOB नहीं है तो भी आप अपनी Pocket Money 1,000 से Start कर सकते है.
लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको लालची होने की जरूरत नहीं है। अगर आप थोड़ा भी लालची हो जाते हैं, तो आपका सारा पैसा शेयर बाजार में डूब सकता है।
यदि आप Youth हैं और एक Refresher के रूप में नौकरी की कर रहे हैं, तो आप Risk उठा सकते हैं. क्योंकि अगर आप कुछ खो देते हैं, तो आप उसे Earn करके वापस पा सकते हैं. अगर आपकी उम्र 40 से 45 के बीच है तो आप Risk थोड़ा कम लें.
स्टॉक मार्किट में Entrance के लिए क्या Process है?
शेयर बाजार में प्रवेश करने के लिए केवल 3 Document की आवश्यकता होगी.
- Adhar Card.
- Pan card.
- Bank Account.
यदि इन तीन दस्तावेजों में से कोई एक नहीं है, तो आपको वह Document बनाना चाहिए.
आप किसी भी प्लेटफॉर्म से शेयर बाजार की शुरुआत कर सकते हैं. इंटरनेट पर आपको लाखों प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाएंगे.
लेकिन अगर मैं अपने निजी अनुभव से बताऊं तो मैं Angel Broking को ही सुझाव दूंगा. मैं खुद Angel Broking का इस्तेमाल करता हूं. आप कम से कम 5 हजार से भी शुरुआत कर सकते हैं.
स्टॉक मार्किट में कौनसी कौनसी Companies होती है?
अगर आप trusted कम्पनीज में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो निचे लिस्ट दी गयी है.
- TATA Group.
- Reliance ltd.
- Birla Group of Industry.
- HDFC Bank.
- TCS.
- Infosys.
- HUL.
- ICICI Bank.
- LIC India.
- SBI.
- Bharti Airtel.
- Kotak Mahindra.
- Bajaj Finance.
- ITC.
- Adani Green Ene.
- HCL Tech.
- Adani Total Gas.
- Asian Paints.
- Wipro.
- Adani Enterpris.
- Avenue Supermar.
- Maruti Suzuki.
- Adani Trans.
- Larsen.
- ONGC.
Conclusion:-
Stock Market में invest करने के लिए आप शेयर मार्किट के बारे में अच्छे से जान ले.अगर आपने मेरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ा है तो आपको शेयर मार्किट की बेसिक नॉलेज हो जाएँगी। अगर आप और ज्यादा शेयर मार्किट के बारे में जानना चाहते है तो आप मुझे निचे कमेंट करके बता सकते है.
तो मैं अगले आर्टिकल में स्टॉक मार्किट के बारे में और ज्यादा Deep नॉलेज देने की कोशिश करूँगा।
Thank you
0 Comments